कृषक इंटर कॉलेज के होनहार छात्रों को डीएम दीपक मीणा करेंगे सम्मानित (डॉक्टर देवेंद्र कुमार)

इसरार अंसारी
मवाना नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज के दो होनहार छात्रों का बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉप टेन मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर दोनों छात्रों को 27 जनवरी को जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा द्वारा 21-21 हजार रूपए व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के हाईस्कूल वइण्टरमीडिएट के एक-एक छात्र ने सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉप टेन मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है जो कि हमारे लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है। कक्षा दस का मेधावी छात्र मौ• हम्माद पुत्र मौ• हामिद व कक्षा 12 के मेधावी छात्र अनुभव पुत्र सुभाषचन्द ने जनपद की टॉप टेन मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-2 क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को 27 जनवरी को जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा जी द्वारा 21-21 हजार रूपए व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज के इन छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी मेहनत, विद्यालय के अनुशासन व समस्त स्टाफ को जाता है जो की पूर्ण एकाग्रता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इसी का नतीजा है कि हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षा, खेल, एनसीसी, स्काउट, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेशपाल एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों की उपलब्धि व उनके सम्मान पर खुशी व्यक्त की।