कौन सुने फ़रियाद? पुलिस कर्मी के अत्याचार से आजिज परिवार पहुचा कप्तान कार्यालय लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

अचलगंज/संसू.ब्यूरो महेंद्र राज

एक ओर जहां मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहना है कि दबंगों द्वारा अगर किसी को प्रताड़ित किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी वहीं जनपद में प्रशासन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने मे अक्सर किंकर्तव्य विमूढ़ नज़र आता है।जिले में इस समय दबंगों पर प्रशासन कार्रवाई करने में यदा कदा बिचकता क्यों दिख रहा है?राजनैतिक रौब का भय या फ़िर विभागीय प्रेम?

ताजा प्रकरण़ जनपद के

अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव संभरापुर का प्रकाश मे आया है।बीते वर्ष 2022 में एक पुश्तैनी जमीन को *वीरेन्द्र* (पुलिस कर्मी) ने जबरन कब्जा कर लिया था।जिसका पीड़ित भू स्वामी व उसके परिजनों द्वारा विरोध करने पर खाकी वर्दी धारी वीरेंद्र ने पीड़ित परिवार के घर पर चढ़ाई कर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की और उनके  साथ छेड़छाड़ की थी।

पीड़ित के अनुसार वो सभी अधिकारियों की चौखट पर जा चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही या सुनवाई नहीं हुई है।पीड़ित परिवार ने आज पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देते हुऐ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई है।

बाइटः पीड़ित महिला