शासन की मंशानुरूप यातायात पखवाड़े का शानदार आगाज ,मत करो इतनी मस्ती..जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती- आशुतोष शुक्ला

ब्यूरो महेंद्र राज
योगी सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।वहीं मार्ग दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने के लिए विभागों में दूसरी बार बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले कर्मचारियों का प्रवेश निषिद्ध मानते हुए उन्हें अनुपस्थित माने जाने के भी निर्देश दिया है।पखवाड़े के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।शासनादेश के दृष्टिगत 15 दिन की कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है।तय कार्यक्रम के अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख़्यालय में लोकप्रिय व सर्व सुलभ विधायक भगवंत नगर आशुतोष शुक्ला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने उद्बोधन के दरम्यान विधायक आशुतोष शुक्ला ने सभी उपस्थित गण़मान्य नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।कार्यकम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आदित्य त्रिपाठी,प्रवर्तन अधिकारी प्रतिभा गौतम,आर के सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी व नगर के गण़मान्य नागरिक मौजूद रहे।पंद्रह दिवसीय इस आयोजन की श्रंखला में संबंधित विभागों के अफसरों को सम्मिलित किया जाएगा और परिवहन से जुड़े बस, ट्रक,ऑटो यूनियन,एन. जी.ओ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा और उनसे भी राय ली जाएगी। स्कूलों में भी प्रार्थना के उपरांत छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी।