कैराना। दिवंगत सांसद चौधरी मुनव्वर हसन को 14 वीं बरसी पर याद किया गया और कुरान ख्वानी करके उनकी रूह को सवाब पहुंचा गया।
10 दिसंबर 2008 को ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पुत्री की शादी से वापस अपनी कार में सवार होकर वाया आगरा होते हुए दिल्ली लौट रहे दिवंगत सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की गाड़ी घना कोहरा होने के कारण एंगल से भरे एक ट्रक से टकरा गई थी,जिसमें लोकप्रिय दिवंगत सांसद में दुखद मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। आज 14 वीं बरसी पर मोहल्ला आल दरम्यान स्थित उनके आवास पर समर्थकों द्वारा उन्हें याद किया गया और कुरान ख्वानी करके उनकी रूह को सवाब पहुंचा गया।तत्पश्चात उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई। उधर पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के आवास पर भी 14 वीं बरसी पर दिवंगत सांसद को याद किया गया और उनके लिए दुआएं मगफिरत की गई।इस दौरान दर्जनों बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाओ हेतु कंबल भी वितरित किए गए।इस दौरान डॉक्टर निर्मल जैन, राजेंद्र नेता, सलीम चौधरी, इसराइल चौधरी, वाजिद अली, हारून चौधरी, याकूब चौधरी, विपुल कुमार जैन, तौसीफ सिद्दीकी, मोहनलाल आर्य, यशपाल, बल्लू जैन, रोशन लाल आर्य, अशोक कुमार, पंडित स्वराज शर्मा, अनिल कुमार एडवोकेट, सुभाष प्रधान, ओमकार, मुरसलीन व नौशाद,चौधरी इरशाद, नीरज मिश्रा, चौधरी शाहिद सभासद, मोहम्मद शाकिर, वकील,चौधरी इरफान रामडा, चौधरी मतलूब, चौधरी राजेंद्र, चौधरी तैय्यब बराला, चौधरी मुदा, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद शमीम, मास्टर शाहिद राणा,
मोहम्मद नईम अंसारी आदि लोग मौजूद रहें।