भाजपा कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न,मुख्यमंत्री के उद्बोधन ने कार्यकर्ताओं मे किया नव चेतना का संचार
भा.ज.पा कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते उन्हें अत्यधिक आत्म विश्वास से दूर रहने की सलाह देते हुए निष्क्रिय विपक्ष के एकाएक सक्रिय हो कर उछल कूद मचाने की आलोचना की।
महेन्द्र राज (मण्डल प्रभारी)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की आवश्यकता नहीं है।आपने अपना काम बखूबी किया है।उन्होंने भा.ज.पा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब आप विपक्ष में थे तब जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करते थे, अब जब सरकार में हैं तब उत्तर प्रदेश में सुरक्षित माहौल देख रहे हैं।उन्होंने पर्व विशेष की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था कि उक्त पर्व के समय सड़कें खाली हो जाती थीं,घर तोड़े जाते थे,पेंड़ काटे जाते थे,विद्युत लाइनें काटी जाती थीं, पर आज सब कुछ शाँति पूर्णं निपट जाता है।हमारा स्पष्ट तौर पर निर्देश है कि पर्व और त्योहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाओ,वरना घर बैठ जाओ।बैठक में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, कि जो विपक्ष चुनाव के पहले हिम्मत हार कर बैठ गया था,वह आज फिर उछल कूद कर रहा है।उन्होंने हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता न मिलने की वजहों पर प्रकाश डालते हुए कहा,कि ''जब हम आत्म विश्वास में होते है कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। मुख्य मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहे विधान सभा उप चुनाव और 2027 के विधान सभा चुनाव के लिए सभी लोक सभा और राज्य सभा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद आज से ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
हमें एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अति सक्रिय होना होगा और किसी भी प्रकार की अफवाह का तत्काल खंडन करना होगा। समाजवादी पार्टी की सरकारों के दौरान दलितों,महापुरुषों के अपमान,आरक्षण़ में भेदभाव और संविधान की अवहेलना का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को लहुलुहान किया है।समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया जी का कहना था कि जब तक भारत में राम,कृष्ण और शिव की पूजा होगी भारत को कोई समाप्त नहीं कर सकता।मुख्यमंत्री ने कहा,“हमें सोशल मीडिया मंचों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होगा।क्योंकि इसी सोशल मीडिया का उपयोग करके षड्यंत्रकारी ताकतें और विदेशी अपना काम कर रहे थे, जिसमें वो काफ़ी हद तक सफल हो गये। हम राष्ट्रवादी मिशन वाले लोग हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं को ये देखना होगा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। हमें अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा।इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा
का स्वागत किया और पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर,पं.दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तथा चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।