युवती के परिजनों ने शादी से किया इंकार तो ब्लैकमेलिंग पर उतरा प्रेमी

आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी युवती तथा गुजरात के एक युवक के बीच मैनेजमेंट कोर्स के दौरान प्रेम-प्रसंग प्रारंभ हुआ। प्यार जब परवान चढ़ा तो युवती ने अपने घर वालों को अपने प्रेमी के विषय में बताया तथा शादी के लिए बातचीत करने हेतु राजी किया। लगभग एक माह पूर्व युवती के परिजनों की सहमति पर युवती के घरवालों से मिलकर प्रेमी ने अपने बारे में जानकारी दी। युवती के परिजनों ने अन्य माध्यम से उक्त जानकारियों की पुष्टि करने का प्रयास किया तो सभी जानकारियां फर्जी मिली, जिस पर युवती के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। इससे बौखलाया प्रेमी लगातार युवती को कॉल और मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगा तथा युवती के साथ अपनी फोटो अन्य लोगों को दिखाकर धमकी देने लगा। पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन से भी मदद लेने का प्रयास किया लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अजीज आकर बुद्धवार को परिजनों की मदद से पीडिता ने चोलापुर थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिंदा हिमांशु पुत्र काना भाई जूनागढ़ (गुजरात) के विरुद्ध आईपीसी की धारा 506 और 354 घ के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।