बाजार से सामान लेने जाएं, तो कपड़े का थैला साथ लाएं! 

बाजार से सामान लेने जाएं, तो कपड़े का थैला साथ लाएं! 

••नुक्कड नाटक के जरिए प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया संदेश

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।दिल्ली के कलाकारों ने बुधवार को कस्बे में लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया तथा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन से पर्यावरण और मानव जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी।

कस्बे में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथिन बैग का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने लोगों को पॉलिथिन के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली के कलाकार बुलाए। उन्होंने कस्बे में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों की जानकारी दी। बताया कि पॉलिथिन पर्यावरण और मानव जीवन पर भयंकर दुष्प्रभाव डाल रही है। लोग इसके प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं।  

नुक्कड़ नाटक करके आम लोगों को प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश दिया और प्रेरित किया कि, वे अपने रोजमर्रा के काम में प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। पॉलिथिन की थैलियों में बाजार से सामान लाने के बजाए कपड़े का थैला साथ में रखने के लिए प्रेरित किया। कस्बे के करीब एक दर्जन स्थानों पर हुए नाटक को देखने भीड़ जुटी रही। नाटक टीम में देव, रूबी, लवकुश, सत्यम, रघुबीर शामिल रहे।