रटौल में बिजली चोरी की शिकायतों पर विजिलेंस के छापे ,लोगों में आक्रोश

रटौल में बिजली चोरी की शिकायतों पर विजिलेंस के छापे ,लोगों में आक्रोश

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। रटौल में बिजली की चोरी की शिकायतों को लेकर विजिलेंस टीम की लगातार छापेमारी के चलते कस्बे में हड़कंप की स्थिति बनी रही।वहीं हो रही छापेमारी को लेकर कस्बे के लोगो में आक्रोश बना हुआ है।

रटौल में सोमवार दोपहर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम कस्बे में पहुंची ,जहां उन्होंने मुबारिकपुर रोड़ मोहल्ला पिलखन वाले में पहुंचकर तथा छतो पर चढकर तारो को देखा। वहीं इसके बाद वह वार्ड नम्बर 7 में पहुंचे, जहां उन्होंने घरो में जाकर बिजली चोरी को देखा । विजिलेंस टीम की सूचना पर कस्बे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कस्बे के लोगों ने बताया कि, विजिलेंस टीम लगातार रटौल में छापेमारी कर रही है, जिससे घरों मे पुलिस को देख महिला और बच्चे सहम जाते हैं।लगातार छापेमारी के चलते कस्बे के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इस संबंध में विजिलेंस टीम के प्रभारी संजय राघव से मामले के बारे मे पता करना चाहा, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।