सदस्यता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी, छात्र और बेरोजगारों के जुडने से स्थानीय निकाय चुनावों से भाजपा की उलटी गिनती शुरू : रालोद सुप्रीम से मिले कार्यकर्ताओं ने किया दावा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह से मिलकर दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही किसानों के बकाया गन्ना भुगतान में देरी और नलकूपों पर मीटर लगाने के उतावलेपन पर भाजपा सरकार से किसानों की नाराजगी भी जताई और कहा कि, विधानसभा व संसद से लेकर सडकों तक आंदोलन करने लिए किसान रालोद के आह्वान की प्रतीक्षा कर रहे हैं |
मुलाकात के दौरान रालोद के वरिष्ठ नेता प्रधानाचार्य ओमबीर सिंह तोमर, सांकलपुट्ठी के प्रधान रामबीर सिंह, प्रधान खट्टा प्रह्लादपुर ठा अजयबीर सिंह, प्रधान सांकरोद इंद्रजीत सिंह, कपिल, समाजसेवी देवेंद्र धामा, अंकित फौजी सहित डायरेक्टर राममेहर सिंह ने रालोद सुप्रीम व सांसद चौ जयंत सिंह से बताया कि, बदली हुई परिस्थितियों में किसानों के साथ व्यापारी, छात्र, बेरोजगार युवाओं ने भी बड़ी संख्या में रालोद की सदस्यता ग्रहण की है, जिसके चलते हाल ही में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा चारों खाने चित्त जाएगी |