सुल्तानपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मेले में पात्रों को वितरित किए गए गोल्डन कार्ड

सुल्तानपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मेले में पात्रों को वितरित किए गए गोल्डन कार्ड

          सुलतानपुर 22 जनवरी/ जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से मेले में उपस्थित मरीज एवं तीमारदार काफी प्रसन्न हुए तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों को सराहा।

  मेले में 75 चिकित्साक,  349 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। इस मेले में 1599 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 687 पुरुष, 692 महिला और 220 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।    
  तथा 17 पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए, 552 की कोविड स्क्रीनिंग की गई तथा 66 आरटीपीसीआर किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला काफी सफल रहा। इस आरोग्य मेले से आम जनता काफी लाभान्वित हो रही है।

रिपोर्ट उदय प्रताप सिंह 
यूपी नंबर वन न्यूज़