दो दिन पूर्व हुई सन्नी की हत्या में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

दो दिन पूर्व हुई सन्नी की हत्या में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। दो दिन पूर्व देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम बिजरौल द्वारा तीन नामजद व एक अज्ञात पर अपने पुत्र सन्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि,अभियुक्त शांतनु पुत्र ओमपाल, विशु पुत्र सहदेव तथा शुभम पुत्र राजेन्द्र निवासीगण ग्राम बिजरौल थाना बड़ौत व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र सनी की हत्या कर दी है तथा साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को नवनिर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पास फेंक दिया। 

पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल तथा इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में हत्याकांड के खुलासे के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से आलाकत्ल 1 डण्डा व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नं एचआर 55 एएन-1656 बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त विशु पुत्र सहदेव ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया कि, उसकी मृतक सनी से दीपावली वाले दिन कहासुनी व गाली-गलौच हो गयी थी, जिसका बदला लेने के लिए स्वयं, शान्तनु व शुभम के साथ मृतक सनी को शराब पीने के बहाने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से कन्डेरा गाँव को जाने वाले रोड पर लेकर गया था। रास्ते में ट्यूबवैल के पास शराब पी तथा गाडी की डिग्गी से डन्डे निकाल कर हमने सन्नी के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उसके बाद हम सनी की लाश को इसी गाडी में रखकर साक्ष्य मिटाने की नियत से नव निर्मित दिल्ली देहरादून हाईवे पर फेंक कर गाँव आ गये थे।