हो रही फायरिंग के दौरान मजदूरी के लिए जा रहे ट्रेक्टर चालक की गरदन में लगी गोली, हालत गंभीर, मेरठ रैफर
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बिनौली। थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव हो सड़क से कूड़ा कचरा हटाने को लेकर दो पक्षो में हुई कहासुनी।इस घटना से आक्रोशित एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से ट्रेक्टर में बैठकर मजदूरी के लिए बड़ौत जा रहा खिवाई का एक श्रमिक गोली लगने से घायल होथ गया।
थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में नरेश पुत्र रामरिख की रोड़ी-डस्ट ओर रेत बेचने का प्रतिष्ठान है। गुरुवार की सुबह जब उसका पुत्र अनुज उर्फ काला ट्रेक्टर से कचरा हटाकर गांव के ही धर्मवीर पुत्र मुंशी के खेतों की ओर धकेल रहा था, तब इसका धर्मवीर ने और उसके पुत्र संजीव ने विरोध किया था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व कहासुनी होते देख ग्रामीणों ने उन्हें शांत कर दिया था।आरोप है कि, बाद में नरेश का पुत्र अनुज घर ट्रेक्टर खड़ा कर तमंचा ओर पिस्टल लेकर वहां आया तथा उसने आते ही धर्मवीर व उसके पुत्र संजीव पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग किए ,जिससे पिता-पुत्र ने भागकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।
फायरिंग के दौरान ही ट्रेक्टर पर बैठकर बड़ौत मजदूरी करने लिए जा रहा खिवाई निवासी अमित पुत्र किरणपाल को गर्दन में गोली लग गई। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया व घायल श्रमिक को सीएचसी बिनौली पर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया है।