सावधानी और परहेज से मधुमेह से बचा जा सकता है :डॉ प्रदीप नैन
••मधुमेह दिवस पर 132 स्त्री पुरुषों की निशुल्क जांच ,बचाव हेतु सतत् प्रयास जरूरी : अभिमन्यु गुप्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 की ओर से मधुमेह से बचाव के लिए निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन ,लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में किया गया। ला धीरज अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ लायन एवं समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एमजेएफ लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने कहा, मधुमेह साइलेंट किलर है ,इससे बचाव आवश्यक है, शिविर में डॉ प्रदीप नैन ने 132 स्त्री पुरुषों के शुगर की जांच की ,जिसमें 14 स्त्री पुरुषों को पहली बार पता लगा कि, उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है।क्लब द्वारा उनके उपचार और दवाई की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर सचिव ला विभोर जिंदल, कोषाध्यक्ष ला अंकित जिंदल ,ला ब्रज भूषण गोयल ,संतोष गुप्ता, डॉ दीपक ,डॉ खुशी, बृजेश गोयल, सुशीला गोयल, मुकेश गोयल आदि अनेक लायन उपस्थित रहे।