धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा । नगर के अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में अर्वाचीन इंटर कॉलेज प्रांगण में देव दीपावली उत्सव उत्साह से मनाया गया।इस मौके पर धर्मावलंबियों ने दीप जलाकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना व आरती की और सुख- शांति, वैभव के लिये प्रार्थना की।
दीप महोत्सव का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि, धर्म संघ खेकड़ा द्वारा भारतीय संस्कृति और सामाजिक कार्य जनमानस के लिए कल्याणकारी हैं। श्रीगणेश महोत्सव हो, पितृ विसर्जन अमावस्या या तुलसी जयंती ,सभी सनातन धर्म के त्योहारों को धर्म संघ द्वारा मनाये जाते हुए सनातन धर्म पद्धति और संस्कृति का प्रचार- प्रसार करना मील के पत्थर के समान है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
दीपोंत्सव कार्यक्रम का संचालन धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ मनोज धामा, पिंटू तेवतिया, हर्ष धामा,प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा रोहन देव वरुण लक्ष्य कृष्णा जय शिवानी यश अनुराधा कोरोना कविता नीरू जैन मिनी जैन नीरज आदि ने दीप जला सुख शांति के लिए देवों का प्रकाशमयी आशीर्वाद लिया।