चित्रकूट- पुलिस को जनसुनवाई मामले उत्तर प्रदेश में मिला पहला स्थान‌।

चित्रकूट- पुलिस को जनसुनवाई मामले उत्तर प्रदेश में मिला पहला स्थान‌।

जन सुनवाई पोर्टल पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु रिपोर्ट की समीक्षा शासन स्तर पर प्रतिदिन की जाती है। जनवरी जुलाई 2023 में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों एवं उनके गुणवत्ता परक निस्तारण के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा में जनपद चित्रकूट पुलिस को उ0प्र0 के सभी 75 जिलों में से प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय नोडल अधिकारी आईजीआरएस एवं निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव प्रभारी आईजीआरएस द्वारा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों-निर्देशों का पालन कराते हुये कड़ी मेहनत की गयी । माह में माननीय मुख्यमंत्री संदर्भ के 51, ऑनलाईन संदर्भ 13, जिलाधिकारी/जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी संदर्भ 27, पी0जी0 पोर्टल के 24, संपूर्ण समाधान दिवस/थाना दिवस में 41, पुलिस अधीक्षक मुलाकाती संदर्भ 303, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ 22, कुल 481 संदर्भ प्राप्त हुये जिसमें से जनपद पुलिस द्वारा सभी संदर्भों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। आईजीआरएस शाखा में नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कटियार, आरक्षी मानवेन्द्र सिंह एवं महिला आरक्षी अनीशा बानो ने तथा जनपद के समस्त थानों/क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में आईजीआरएस पोर्टल का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर सभी संदर्भों की ऑनलाईन फीडिंग की गयी एवं प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी जिस कारण से जनपद चित्रकूट को जनसुनवाई के मामलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।