चित्रकूट -पकड़ा गया गैगेस्टर एक्ट का वाँछित व लोकेशन गैंग का सरगना।

चित्रकूट -पकड़ा गया गैगेस्टर एक्ट का वाँछित व लोकेशन गैंग का सरगना।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा एवं उनकी टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुवा श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी संयुक्त टीम द्वारा गैगेंस्टर एक्ट के वाँछित व लोकेशन गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया । 

बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री भास्कर मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुवा श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 113/023 धारा 2/3 गैगेंस्टर एक्ट थाना राजापुर से संबंधित वांछित अभियुक्त और लोकेशन गैंग का सरगना अभियुक्त इन्द्रेश कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी मनीपुर भटेहरी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को कस्बा राजापुर स्थित महादेव धर्म काँटा के पास से गिरफ्तार किया गया । 

गौरतलब है की जनपद चित्रकूट,प्रयागराज एवं रायबरेली के कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति पिछले कुछ महीनों से एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बालू, गिट्टी का अवैध रूप से बिना रवन्ना ओवर लोड ट्रकों को खनिज, परिवहन, वाणिज्य एवं पुलिस अधिकारियों की लोकेशन ट्रेस करके जनपद की सीमा से बाहर भेजवाया करते थे । अभियुक्त उपरोक्त सहित 07 माफियाओं के विरुद्ध दिनाँक 14.06.023 को थाना राजापुर में गैगेस्टर एक्ट की की गयी थी ।