मेरठ व बडौत की ब्रह्मकुमारियों , परिवारों व अनुयायियों ने बैंडबाजों के साथ निकाली शोभायात्रा

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में ब्रह्मकुमारियों व अनुयायियों ने गुरुवार को बिनौली गांव में बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली।इससे पूर्व गांव में अनिल कुमार आवास पर एक भव्य कार्यक्रम हुआ ,जिसमें मेरठ व बड़ौत क्षेत्र के ब्रह्मा परिवारों का संगम हुआ। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र मेरठ की प्रभारी लक्ष्मी दीदी व बड़ौत सेवाकेंद्र प्रभारी मोहिनी दीदी के सानिध्य में ईश भक्ति कार्यक्रम संपूर्ण हुआ।
आयोजन का शुभारंभ शिवध्वजा के रोहण के साथ किया गया। इस मौके पर आरती बहन को भगवान के प्रति समर्पण के प्रतीक मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ ब्रह्मकुमारियों व अनुयायियों ने पूरे गांव की परिक्रमा कर शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में प्रवेश, उमा, मनीषा, मीनू, नेहा, ज्योति, बबली, राजबीर, राजकिरण, मुकेश, बृजेश, कल्याणी रामबीर, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।