सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित बोड्ढा निवासी निशांत शर्मा को समारोह में किया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जनपद के बोड्ढा गाँव के युवा प्रतिभावान् निशांत शर्मा के सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित होने पर समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया | उन्होंने आईएएस की इस परीक्षा में 330 वीं रैंक प्राप्त कर अपने कुल, गांव और जनपद को गौरवान्वित किया है |
ट्योढी गांव प्रधान सचिन शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित समारोह में निशांत शर्मा का स्वागत एवं सम्मान किया गया | समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद और सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा एवं संचालन ब्राह्मण महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष मा सतपाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं संरक्षक घनश्याम शर्मा ने सम्मान पत्र सौंपते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया तथा सिविल सेवा परीक्षा में 330 वी रेंक आने पर निशांत को क्षेत्र का गौरव बताया तथा युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई।
बता दें कि,पूर्व प्रधानाचार्य एवं उच्च कोटि के लेखक व शिक्षाविद जयपाल शर्मा निशांत शर्मा के ताऊ हैं | निशांत के पिता मा सतपाल शर्मा अपनी प्रतिभा और लगन के चलते केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में अपनी अलग पहचान रखते हैं | इस अवसर पर निशांत के पिता ने कहा, मेहनत और ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। वहीं
निशांत शर्मा ने क्षेत्र के नौजवानों से हिम्मत ,लगन से पढ़ते हुए लक्ष्य पाने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामपाल, राममेहर शर्मा बीडीसी, सोनू पंडित बिजरोल, कृष्ण पाल शर्मा हिलवाडी, दीपक शर्मा, मूलचंद शर्मा योगेश शर्मा श्रीपाल शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे तथा सभी ने निशांत शर्मा की इस उपलब्धि को क्षेत्र का गौरव बताया।