दबंग पर मजदूरी न देने तथा जाति सूचक अपशब्दों से गाली गलौज का आरोप
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | युवक ने मजदूरी ना देने, पुलिस से बाइक छिनवाने तथा जाति सूचक शब्द बोलने का लगाया आरोप।
पीड़ित रवि कुमार पुत्र रामकुमार निवासी का ककौर कलां ने बताया कि ,सोमवार को सवेरे गांव का ही एक व्यक्ति मजदूरी कराने हेतु पीड़ित के पास आया तथा क्षेत्र के गांव कुर्डी चलने के लिए कहा। इस पर रवि कुमार ने मना कर दिया, क्योंकि आरोपी ने पहले ही रवि को 10 दिन की मजदूरी के पैसे नहीं दिए थे।
बताया कि,बकाया देने का बहाना बनाकर आरोपी रवि को कुड़ी गाँव में लेकर गया ,जहां पर दो व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और बार-बार उसे जाति सूचक शब्द कहे गए। इसके बाद फिर वह उसे लेकर टांडा चौकी गए ,जहां पर पुलिस वालों से रवि की मोटरसाइकिल चौकी पर जमा करा ली। रवि ने यह भी आरोप लगाया कि, चौकी की पुलिस आरोपी के दबाव में कार्य करती है। इसके बाद रवि को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने एक कोरे कागज पर रवि के हस्ताक्षर करा लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी एक दबंग आदमी है उसके साथ में कुछ भी घटना घटित करा सकता है ।रवि ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में थाना अध्यक्ष रवि रतन सिंह ने बताया कि ,तहरीर मिल गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।