बिल शुद्धिकरण व वसूली के साथ ही बड़े बकायदारों के काटे कनेक्शन, बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान जारी
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | बिजली बिल ठीक कराने व बकाया को जमा कराने को लेकर विभाग ने चलाया अभियान | बारह बडे बकायेदारों के काटे कनेक्शन | बड़े बकायेदारों को चेतावनी के साथ ही चार दिन की दी गई मोहलत | बिजली चोरी करने वालों की होगी जांच व धरपकड |
शुक्रवार सुबह कस्बा छपरोली में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलो का चेकिंग व शुद्धिकरण अभियान चलाया गया, जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने की अपील भी की गई। इस दौरान कहा गया कि,यदि किसी विद्युत उपभोक्ता का बिल गलत हो ,तो वह तुरंत उपखंड कार्यालय पर जाकर उसे ठीक करा लें।नोडल अधिकारी संदीप कुमार व राहुल शाक्य ने बताया कि, इस दौरान लगभग 12 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। कहा कि, शेष बड़े बकायदार यदि दो-चार दिन में अपना बिल नहीं जमा करते हैं,तो जल्दी उनके मीटर उखाड़ने की प्रक्रिया चालू की जाएगी।
अवर अभियंता गुलशन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि, कस्बे में कोई भी बिजली चोरी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी अथवा जुर्माना भी वसूला जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से कहा कि, कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे विद्युत विभाग को उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी पड़े।