केनरा बैंक ने लगाया दिगम्बर जैन कालेज में कैंप ,छात्रों के जीरो बैलेंस पर खोले खाते

केनरा बैंक ने लगाया दिगम्बर जैन कालेज में कैंप ,छात्रों के जीरो बैलेंस पर खोले खाते

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में केनरा बैंक द्वारा कैंप लगाकर 100 से अधिक छात्र छात्राओं के खाते खोले गए तथा बैंकिंग सुविधा से होने वाले लाभ भी बताए। वहीं जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाने से छात्र छात्राओं में हर्ष |

विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील चंद जैन तथा वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता आदेश गुप्ता ने बताया कि, छात्र छात्राओं को मिड डे मील, जूते व मौजों के लिए धनराशि तथा छात्रवृत्ति की रकम भी छात्र-छात्राओं के खातों में सरकार के द्वारा हस्तांतरित किए जाने हैं ,जिसके कारण छात्र छात्राओं को बैंक खातों की आवश्यकता होती है। उसी परिपेक्ष्य में केनरा बैंक द्वारा विद्यालय में कैंप लगाकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के खाते खोले गए। ज्ञात हो कि ,यह खाते जीरो बैलेंस पर खोले गए ,जिसमें छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार की कोई धनराशि नहीं ली गई है | इस अवसर पर केनरा बैंक के प्रबंधक मुकुल विजय, अरुण कुमार राठी, संजीव, आदेश गुप्ता, अजय राज शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।