फर्जी सर्टिफिकेट व डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 34 फर्जी मार्कशीट सहित 5 पैन ड्राइव भी बरामद

••मेरठ और मुजफ्फरनगर तक फैला है जाल, गिरोह के दो सदस्य इन्हीं जनपदों के

फर्जी सर्टिफिकेट व डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 34 फर्जी मार्कशीट सहित 5 पैन ड्राइव भी बरामद

बागपत | थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधडी कर विभिन्न संस्थानों, विश्वविद्यालयों तथा कालेजों की नकली मार्कशीट ,डिग्री ,सर्टिफिकेट तैयार करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ | फर्जी कारोबार में संलिप्त 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | नौकरी अथवा प्रमोशन की चाह रखने वालों से मोटी रकम ऐंठकर देते थे फर्जी प्रमाण पत्र व डिग्रियां | 

गिरोह में शामिल मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित बागपत के अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 प्रिन्टर, 5 पैनड्राइव, 8 मौहर,2 इन्कपैड, 4 पैन,1 व्हाइटनर, मार्कशीट वाले 4 पेपर रिम, मार्कशीट पर लगाने वाले लोगो, 5 मोबाइल फोन, 34 फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बरामद किए गए।अभियुक्तों से 35 बड़े साइज के पीले लिफाफे भी पुलिस ने बरामद किए हैं | 

माना जा रहा है कि, स्कूल - कालेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के प्रमाण पत्र, अंकपत्र व डिग्रियों को नौकरी की चाह रखने वाले युवकों से मोटी रकम लेकर हूबहू तैयार कर दी जाती थी | पुलिस अभी उनके जाल में आए बेरोजगार युवाओं का पता लगाने के बारे में भी पूछताछ करने में लगी है | 

धोखाधड़ी के बड़े गिरोह को पकड़ने में एसआई कृपेंद्र सिंह, एसआई सुभाष चंद्र यादव, एसआई राममूर्ति शर्मा ने टीम के साथ पूरी तैयारी करते हुए सफलता हासिल की | पकड़े गए अभियुक्तों में दोघट थाना क्षेत्र के बामनौली निवासी दीपक कुमार पुत्र जयप्रकाश पट्टी मेहर बडौत से परवेज़ खान पुत्र शहीद अहमद तथा बागपत के मोहल्ला ईदगाह के समीर पुत्र अली मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि, वे ग्राहक तलाश कर तथा उनकी जरूरत के हिसाब से जनपद मुज़फ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसौली निवासी राशिद पुत्र हकीमुद्दीन तथा मलियाना मेरठ के रमीज पुत्र जाहिद हसन द्वारा लैपटॉप आदि से फर्जी सर्टिफिकेट या डिग्री आदि तैयार होने पर सप्लाई कर मोटी रकम वसूल करने के बाद सभी में बांट लेते थे |