कस्बे में बन रहे नवनिर्मित भवन का चौथे माले का लिंटर गिरा से 4 मजदूर घायल, गंभीर हालत में 1 बडौत रैफर

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बे के सराय बिनोली मार्ग पर बन रहे चार मंजिला मकान का चौथा लिंटर गिरने से बाकी तीन भी भरभराकर गिर गए ,जिसमे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। चार मजदूर घायल , एक की हालत गंभीर | इलाज के लिए बड़ौत भेजा गया ,जबकि तीन को कस्बे के ही निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए कराया भर्ती।
सराय स्थित एक कालोनी में कस्बे के व्यापारी ईश्वर दयाल अग्रवाल का चार मंजिला मकान बनाया जा रहा था, जिसमे कैराना शामली के ठेकेदार साबिर पर मकान बनाने व लेबर का ठेका फ़िया हुआ था। शुक्रवार की दोपहर मकान का चौथे माले पर लिंटर डाला जा रहा था ,जिसमे अचानक झटका आने से लिंटर गिरा और उसके साथ ही नीचे के दो लिंटर भी भरभराकर गिर गए।
घटना में कांधला निवासी सावेज, कादिर, फिरोज व इस्तकार घायल हो गए । इस्तकार कि टांग में ज्यादा चोट आने से उसे बड़ौत के निजी चिकित्सक के यहां भेजा गया वहीं तीन अन्य का नगर में ही इलाज कराया गया। ठेकेदार साबिर का कहना है कि, मशीम में झटके लगने की वजह से ऊपर तक गई मशीन हिल गई ,जिसकी वजह से सेंट्रिंग गिरी व बाकी लिंटर भी ढह गए मजदूरों को ज्यादा चोटें नही आई हैं।