कृषक उत्पादक संगठनों के संवर्धन एवं क्षमता विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन

 सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां

कृषक उत्पादक संगठनों के संवर्धन एवं क्षमता विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन

शामली। सीडीओ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में कृषक उत्पादक संगठनों के संवर्धन एवं क्षमता विकास हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विदेश व्यापार विभाग के मार्केटिंग इन्सपेक्टर द्वारा निर्यात नीति पर चर्चा कर 50 हैक्टेयर के कलस्टर पर देय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया। टील फार्मर्स प्रोडयूसर कम्पनी, नेचुरल क्राप बायो एनर्जी फार्मर्स प्रोडयूसर कम्पनी, बायोवेद किसान प्रोडयूसर कम्पनी, नेचर एज फार्मर एग्री फेड कम्पनी, भूमित्र जलालपुर फार्मर्स कम्पनी लि. द्वारा कार्य शाला स्टॉल लगाकर अपने-अपने उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी गई। सीडीओ रंजीत सिंह ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ एवं अवलोकन किया। उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी शामली प्रदीप कुमार यादव द्वारा संवर्धन एवं क्षमता निर्माण तथा एफपीओएस को क्रियाशील बनाने के उददेश्य से एफपीओएस के गठन संचालन एवं उसके आ रही कठिनाईयों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये कृषि एवं सहयोगी विभागों में संचालित योजनाओं से कैसे लाभ प्राप्त कर सकते है, के साथ-साथ वेयर हाऊसिंग एवं वर्किग कैपिटल की जानकारी भी दी गई। कार्य शाला में उपस्थित सीबीबीओ गठन संचालन मार्किट लिंकेज, बिजनेस, प्लान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। विदेश व्यापार विभाग के मार्केटिंग इन्सपेक्टर द्वारा निर्यात नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए 50 हेक्टेयर के कलस्टर पर देय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिवम मलिक, सह निबन्धक एवं सहायक आयुक्त सहकारी समितियां ने भी कई जानकारी उपलब्ध कराई।