शामली। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में महिला कल्याण विभाग शामली द्वारा आयोजित भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कार धनराशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए इसी इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ते रहने की बात कही और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए देश को आगे ले जाने की बात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज लड़की हर क्षेत्र में लड़कों से आगे है और नारी सशक्तिकरण को लेकर सरकार ने बहुत से कार्यक्रम संचालित किये हैं। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपको इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है चाहे कोई भी चैलेंज आए उन चौलेंज को इच्छा शक्ति से खत्म करते हुए आगे बढ़ाना है ताकि जिस तरह से आपके द्वारा अपनी मेहनत और लगन से अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता-पिता,अपने स्कूल ओर प्रदेश का नाम रोशन किया है उससे आपके माता-पिता और स्कूल के अध्यापक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई एक पौधा लगाया जाता है और वह धीरे-धीरे बड़ा होकर छाया देने के साथ-साथ फल देने का भी काम करता है इसी प्रकार बच्चों को छोटी उम्र से ही उनका पोषण और पढ़ाई के बारे में मेहनत कर ली जाएगी तो इससे वे बड़े होकर इन मेधावी बच्चों की तरह ही जीवन में बहुत अच्छा परफॉर्म करेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत सांसद व जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्राओं को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बारहवीं व दसवी की ज़िले में टॉप टेन छात्राओं को पाँच हज़ार रुपए की धनराशि का चैक व ज़िले की टॉपर को बीस हज़ार रुपए की धनराशि, चैक शील्ड, प्रशस्ति पत्र व कैप और टीशर्ट वितरित किए गये। ज़िला टॉपर अदिति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली सहित दसवी व बारहवीं की कुल 21 छात्राओ को आज पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही शपथ व हस्ताक्षर अभियान भी किया गया जिसमे सांसद द्वारा बालिकाओं के उत्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में सभी से सामूहिक रूप से शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, सहित मेधावी छात्राओं के परिजन व स्कूली अध्यापक मौजूद रहें।