चंदा मामा --अब नहीं रहे हैं दूर के, प्रोग्राम बनेंगे टूर के, जनपद में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर जश्न जैसा माहौल
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत । चन्द्रयान -3 की सफल लैंडिंग पर सामाजिक, राजनीतिक व शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनाया गया जश्न। मिठाइयां, पटाखे व एक दूसरे को बधाई देते दिखे लोग।
छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में चन्द्रयान-3 की चाँद पर हुई सफल लैंडिंग पर जश्न मनाते हुए ग्राम सेवा संगठन व सामाजिक संस्था आँखें के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी तथा इसे अन्तरिक्ष में देश की बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ,ग्राम सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार हुड्डा योगेन्द्र कुमार सरोहा, अनंगपाल आर्य, एडवोकेट रवि कुमार, सोनू, अंकित कुमार, रविकुमार उपाध्याय, मनोज पाँचाल, हवलदार चन्दकीराम, प्रताप आर्य, डॉ रामकुमार, नदीम, दीपक रूहेला, चिराग, उत्सव, फिरोज आदि उपस्थित रहे।
बडौत के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने लाइव प्रसारण देखकर हाथ उठाकर जीत जैसा जश्न मनाया। भाजपा के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, मुदित जैन , प्रभात, गौरव देव विक्रांत व सक्षम जैन आदि ने कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को बधाइयाँ व मिठाई खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। यमुना कालेज बागपत के प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा ने इस पल को भारत के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला अध्याय बताया। खेकड़ा के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश चौहान ने चंद्रयान 3 की सफलता को वैज्ञानिक प्रगति का जीवंत उदहारण बताया और कहा कि, अब हर क्षेत्र में तरक्की के नये अवसर पैदा होंगे।