खराब मौसम के बावजूद रोजगार मेले में आई 25 कंपनी,711 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। बडौत के दिगंबर जैन कॉलेज में बृहद रोजगार मेले में खराब मौसम के बावजूद 25 कंपनियों द्वारा लगभग 3000 वैकेंसी के मुकाबले 2417 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । साक्षात्कार व योग्यता के प्रमाण पत्र देखे जाने के उपरांत 711 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । मेले के मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए ।
मेले में 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा मैच मैपिंग करने हेतु अलग कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। मेले की संपूर्ण व्यवस्था पानी साफ सफाई चिकित्सा आदि के लिए संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। आईटीआई के प्रधानाचार्य द्वारा अंत में संबोधित करते हुए कहा गया कि ,जिन युवकों का चयन नहीं हो पाया है ,वह निराश ना हों, आगे भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।इस अवसर पर मेले में मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास, क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी मेरठ शशि भूषण उपाध्याय , प्रधानाचार्य आईटीआई नीरज कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार, उप आयुक्त उद्योग श्रीमती अर्चना तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।