एटा के पत्रकारों में भारी आक्रोश, माननीय मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर श्रीमान प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किया आदेश लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

एटा के पत्रकारों में भारी आक्रोश, माननीय मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर श्रीमान प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किया आदेश लेकर पत्रकारों ने  एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

एटा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर श्रीमान प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 16/08/2023 शीर्ष प्राथमिकता संख्या 721/ चोतीस - लो, शि 5/2023 आदेश जारी किया गया है उक्त जारी आदेश आजाद भारत में अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने समान है क्योंकि पत्रकारों की मंशा कभी देश पूर्ण या सरकार एवं प्रशासन की छवि धूमिल करने की नहीं रही है पत्रकारों ने सदैव जनिहितैसी निष्पक्ष पत्रकारिता करके दर्पण समान दायित्वों का निर्वहन किया है और सकारात्मक और नकारात्मक कार्यों के आधार पर समाचारों में शब्दों विचारों को स्थान दिया है सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता रहे और जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए भी समाचार प्रकाशित करके सार्थक प्रयास किए जाते हैं कानून व्यवस्था और पीड़ितों को न्याय दिलाने के विषय पर भी निष्पक्ष समाचार लेखन प्रकाशन किया जाता है रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार ग्रेपल घोटाले पर भी इस सोच से समाचार प्रकाशित किए जाते हैं ताकि दोषियों पर कार्यवाही हो और आमजन में शासन प्रशासन की छवि स्वच्छ बनी रह सके महोदय यह भी अवगत करना है कि आजादी से लेकर अब तक सरकार और जनता के बीच दर्पण की भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को सुरक्षा सुविधाओं से वंचित रखा गया है जिससे पत्रकार परिवारों का भरण पोषण वी मुश्किल चल रहा है साथ ही भिन्न-भिन्न तरह से पत्रकारों का उत्पीड़न भी बहुतादात मैं हो रहा है पीड़ित पत्रकारों को समय से न्याय सग नहीं मिलता है ऐसी तमाम स्थिति परिस्थितियों और पत्रकारों के हालातो एव निष्पक्ष पत्रकारिता को मध्य नजर रखते हुए जारी उक्त आदेश कितना उचित है इस पर स्वयं विचार मंथन कर सकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करें ताकि आजाद भारत में मीडिया की स्वतंत्रता और सरकार की छवि स्वच्छ बनी रहे आदि पत्रकार मजूद रहे।