हाई रिस्क प्रेग्नेंसी दिवस पर 8 गर्भवती चयनित

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी दिवस पर 8 गर्भवती चयनित

संवाददाता शशि धामा

खेकडा । सीएचसी पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी दिवस पर प्रभारी डा प्रगति और डा प्रियंका की टीम ने 55 गर्भवती महिलाओं की जांच की तथा उनको गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी। गर्भवतियों को फल, बिस्किट वितरित किए गए। वहीं जरूरतमंद महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रा साउंड कराया गया। चिंहित एचआरपी गर्भवतियो को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। शिविर में स्टाफ नर्सिंग आफिसर आरिफा तबस्सुम, जरीना, नफीस आदि शामिल रहे।