बहनें अपने माता -पिता ,परिवार व समाज का नाम रोशन करें, तभी रक्षाबंधन मनाना सार्थक : जैन मुनि

बहनें अपने माता -पिता ,परिवार व समाज का नाम रोशन करें, तभी रक्षाबंधन मनाना सार्थक : जैन मुनि

30 अगस्त को सुबह 7 बजे से मोक्ष कल्याणक व रक्षाबंधन पर्व मुनि श्री के सानिध्य में : वरदान जैन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत।धर्म सभा को संबोधित करते हुए जैन संत विशुद्ध सागर ने आह्वान किया कि ,जीवन में कभी कोई गलती मत करो और यदि गलती हो भी जाए, तो गलती-पर-गलती मत करो,बल्कि गलती को सुधारने का प्रयास करो।

आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ने रक्षाबंधन के अवसर पर युवाओ को सीख दी कि, जब तुम्हारी बहन तुम्हारे हाथ में राखी बांधे, तो पहले उससे संकल्प लो, कि वह जीवन में अपने परिवार का अपने कुल का नाम कलंकित नहीं करेगी। केवल ऊपरी दिखावे को देखकर अन्य जाति में विवाह नहीं करेगी। कहा कि,लव जिहाद के नाम पर लड़कियों का शोषण हो रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं, इसलिए लड़कियों को बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है । कहा कि, बहनों को चाहिए कि ,पहले अपने पिता के कुल की शान को बढ़ाएं ,पढ़ लिखकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें, तभी तुम्हारा रक्षा बंधन मनाना सार्थक है।
    
आचार्य श्री ने कहा कि प्रमाद या आलस्य ही हमारा शत्रु है। आलसी को सफलता नहीं मिलती है। उत्साह व उमंग महान शक्ति हैं। प्रशंसा भी व्यक्ति में उत्साह का संचार करती है। सत्कार एवं पुरस्कार भी जीवन में नवीन शक्ति प्रवाहमान करते हैं। वाहन के ट्यूब में हवा भरने पर वह हजारों किमी वाहन को ले जाती है। प्रत्येक मानव को श्रमपूर्वक प्रशंसनीय बनने का प्रयास करना चाहिए।

सुखमय जीवन जीने की चाह रखने वाले सांसारिक प्राणियों के लिए जैन मुनि ने आह्वान किया कि,संतुलित भोजन करो, खटाई खाने का त्याग करो और आलस्य को छोड़कर सूर्योदय के पूर्व उठकर प्रभु भजन करो। मंत्रों के प्रभाव से चित्त प्रसन्न होता है। चित्त को आनन्दित करना है, तो प्राणायाम योग, ध्यान और मंत्र जाप करो। जीवन में उमंग, उत्साह लाना है, तो समय की कीमत समझो। 

सभा का संचालन पं श्रेयांस जैन ने किया।मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि, 30 सितंबर को सुबह 7 बजे से आचार्य संघ के पावन सानिध्य में श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं रक्षा बंधन पर्व, ऋषभ सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य श्री द्वारा रक्षा बंधन की कथा भी सुनाई जायेगी। सभा मे प्रवीण जैन, सुनील , अतुल,विनोद , वरदान , दिनेश, मनोज, राजेश, वीरेंद्र ,अशोक, विमल जैन आदि व्यवस्था में शामिल रहे।