विपदाओं की शांति और सांसारिक पुण्यों की प्राप्ति हेतु शुरू हुआ 41 दिवसीय विश्व शांति विधान

विपदाओं की शांति और सांसारिक पुण्यों की प्राप्ति हेतु शुरू हुआ 41 दिवसीय विश्व शांति विधान

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मन्दिर में सोमवार को 41 दिवसीय विश्व शांति विधान का विधिवत् शुभारंभ हुआ।
विधानाचार्य पं जयकुमार जैन शास्त्री दुर्ग के निर्देशन में प्रात: नित्य नियम पूजन, शांतिधारा व भगवान के अभिषेक के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए विधान की क्रियाए प्रारंभ हुई। 

इस अवसर पर विधानाचार्य ने कहा कि ,शांतिनाथ विधान चार वलय के द्वारा अरिहंत भगवान, पंच परमेष्ठी, रत्नत्रय 32 देव तथा 32 प्रकार के सांसारिक विपदाओं की शान्ति का मार्ग प्रशस्त करता है और 32 तरह के सांसारिक पुण्यवर्धक वस्तुओं की प्राप्ति भी कराता है। विधान में संजीव कुमार जैन, गोपाल, शशांक, राकेश, आदर्श, विशाल, संदीप, मुकेश जैन आदि ने भाग लिया।