शटरिंग लगाते समय चौथी मंजिल से गिरा मजदूर, हुई दर्दनाक मौत
डलमऊ रायबरेली।सटरिंग के दौरान काम कर रहे मजदूर की संतुलन बिगड़ने के चलते गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुर्शिदाबाद गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर उम्र लगभग बीस वर्ष मजदूरी का काम करते हैं। सोमवार की सुबह वह सटरिंग के कार्य से डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली स्थित कोल्ड स्टोरेज की चौथी मंजिल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी का काम कर रहा था तभी काम के दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और सीधे नीचे आ गिरा, नीचे गिरने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर लाया गया।जहाँ पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक बहन के साथ घर का इकलौता चिराग था। मौत की खबर सुनकर मां राजरानी, बहन सरिता के साथ परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।