बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षणवर्ग के माध्यम से भाजपा ने गिनाई कल्याणकारी योजनाएं

बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षणवर्ग के माध्यम से भाजपा ने गिनाई कल्याणकारी योजनाएं


संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत| ब्लॉक सभागार में भाजपा द्वारा बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों सहित ब्लॉक प्रमुख का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया,जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से गांवों में किये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

इस दौरान प्रशिक्षण वर्ग के जिला अभियान संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष निशांत चौधरी ने कहा कि, केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं।सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना हो या वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का लाभ, सभी पात्रों को समय से मिल रहा है, वहीं किन्हीं कारणों से छूटे पात्र व्यक्तियों के लिए अभियान चल रहा है। 

प्रशिक्षण वर्ग का संचालन कर रहे जिला मीडिया प्रभारी एवं वर्ग के सह संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि, किसानों को सम्मन निधि का लाभ किसानों को मिल रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गरीब के लिए कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से प्रशिक्षण के माध्यम से हम सीखाते हैं, जिससे गरीबों को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि, आपके ही द्वारा 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनाने का कार्य हुआ, इस कार्य के लिए फिर एकबार जुटने का आह्वान भी किया गया।

इस दौरान सोशल मीडिया के लोकसभा प्रभारी सुन्दर धामा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव राठी, भूपेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य जसवीर तोमर, सुनील तोमर, अमित उपाध्याय, गौरव तोमर, प्रभात तोमर, धीरज आदि मौजूद रहे।