मा0 आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम, वीवीपैट की फर्स्ट लेबल चैकिंग का किया गया शुभारंभ।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कलक्ट्रेट में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया शुभारंभ मा0 आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय कलक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित ई0वी0एम0, वी0वी0पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य आज दिनांक 01.12.2023 से प्रारम्भ हो रहा है। जो आगामी 20 दिसंबर 2023 तक चलेगा। एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए मा0 भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, एडीईओ राजेन्द्र भारती, ईवीएम प्रभारी, ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर, भाजपा महामंत्री सुशील गुप्ता, ज्ञान सिंह बघेल, जितेन्द्र यादव, अनिल सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।