भाई ने छीना फोन ,तो फंदे पर लटक गई युवती
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे में एक युवती ने फोन छीने जाने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बे में घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
कस्बे में एक श्रमिक परिवार रहता है। श्रमिक की पुत्री मोबाइल फोन रखती थी। भाई को उस पर फोन से किसी युवक से बात करने की शंका हो गई। मंगलवार की दोपहर उसने उससे फोन छीन लिया और काम पर चला गया। फोन छीने जाने से युवती आक्रोशित हो गई और उसने कमरे में घुसकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही पता चला ,उनमें कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बे में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।