ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल को निलंबित किया गया, शुरू हुई अनुशासनिक कार्रवाई
सिकंदरपुर: ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पुत्तन लाल पाल को उनके कर्तव्यों में लापरवाही, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्यवस्था और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कदम खंड विकास अधिकारी सिकंदरपुर करन असद खान द्वारा मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेम प्रकाश मीणा को 20 दिसंबर 2024 को भेजे गए पत्र के आधार पर उठाया गया है।
पत्र में आरोप लगाया गया था कि पुत्तन लाल पाल मनमानी और लापरवाही से काम कर रहे हैं। उन पर अपने आवंटित क्षेत्र में निवास न करने, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में अव्यवस्था फैलाने के आरोप हैं। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने वीडीओ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया।
निलंबन के दौरान पुत्तन लाल पाल को जीवन निर्वाह भत्ते के रूप में अर्द्ध औसत वेतन अथवा आधे वेतन पर देय अवकाश की राशि प्रदान की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी के रूप में उपायुक्त, श्रम रोजगार को नियुक्त किया गया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र तैयार कर जिला विकास अधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया है।
यह पुत्तन लाल पाल का दूसरा निलंबन है, क्योंकि वह पिछले दो वर्षों में दूसरी बार ऐसे आरोपों में घिरे हैं।