व्यापारी संगठनों ने ओवर ब्रिज के पास आवागमन की स्थायी व्यवस्था की उठाई मांग।

व्यापारी संगठनों ने ओवर ब्रिज के पास आवागमन की स्थायी व्यवस्था की उठाई मांग।

चित्रकूट ब्यूरो: जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने गुरुवार को ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थायी आवागमन की व्यवस्था की मांग करते हुए अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। व्यापारी संगठनों का कहना है कि बाउंड्रीवॉल बनने से इस इलाके में लोगों का आवागमन प्रभावित हो सकता है, जिससे व्यापारियों को व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

सपा पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मिलकर यह मांग की कि ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर बन रही बाउंड्रीवॉल के दोनों ओर स्थायी रास्ता सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ओवर ब्रिज से नीचे आने-जाने के लिए दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई जाएं, ताकि स्थानीय लोग और व्यापारी बिना किसी रुकावट के आवागमन कर सकें। व्यापारियों का कहना था कि यह क्षेत्र मुख्यालय की प्रमुख बाजारों में शामिल है, और बाउंड्रीवॉल बनने से व्यावसायिक गतिविधियां बाधित हो सकती हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि इस इलाके में पैदल आवागमन के लिए रास्ता बनाए जाने से नगरवासियों को भी सुविधा मिलेगी और व्यापारियों का व्यापार भी सुरक्षित रहेगा। व्यापारी संगठनों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।

ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अंकुर पटेल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील कक्का सहित कई व्यापारी शामिल थे।