सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण
उन्नाव, 21 दिसम्बर 2024: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के तहत तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसामान्य की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री बम्बालाल दिवाकर और मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 183 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सीडीओ द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम विभाग ने राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण और महिला कल्याण विभाग ने संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने स्थानीय जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया।