फतेहपुर ने ललितपुर को 30 रन से हराकर सुभाष चैलेंज कप में बनाई मजबूत शुरुआत।

फतेहपुर ने ललितपुर को 30 रन से हराकर सुभाष चैलेंज कप में बनाई मजबूत शुरुआत।

चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 का दूसरा लीग मैच गुरुवार को ललितपुर और फतेहपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में फतेहपुर ने ललितपुर को 30 रन से हराकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला फतेहपुर के कप्तान ने लिया, और उनकी टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। अफसर खान (37) और राहुल (28) ने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया। ललितपुर की गेंदबाजी में अभिनव और अतीक ने 2-2 विकेट लेकर कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन फतेहपुर का स्कोर बड़ा साबित हुआ।

ललितपुर को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 24 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साकेत (37) और अभिनव (35) की पारियां ललितपुर की तरफ से अहम रही, लेकिन फतेहपुर के गेंदबाजों ने उन्हें दबाव में डालते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मनीष और पीयूष ने 3-3 विकेट लेकर ललितपुर की उम्मीदों को तोड़ा।

मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फतेहपुर के पीयूष रहे, जिनकी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें यह सम्मान दिलाया। इस रोमांचक मैच का समापन फतेहपुर की 30 रन की जीत के साथ हुआ। अंपायर के रूप में ऋषि और शाहनवाज हुसैन ने मैच का संचालन किया।

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, रत्नेश द्विवेदी, अमरीश मिश्रा, हिमांशु, दीपक, रामचंद्र, विजय भारद्वाज, सौरभ नहर, लोकेश सिंह, आदेश समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।