लूट की योजना बनाते, 03 शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार नके पास से 03 अवैध तमंचा 06 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं चोरी के आभूषण व बैग बरामद।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे तलाश व दबिश सहित, वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.12.2023 को लूट की योजना बनाते 03 शातिर लुटेरों को कुटैना नहर पुल के पास बने मन्दिर के पीछे बने खण्डर नुमा कमरे के पास से समय 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की जामा तलाशी व मौके से 1.01 अवैध तमंचा, मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2. 02 अवैध तमंचा, मय 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, 3.01मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना, 4. 04 सोने के लेडीज कंगन, 5. 01 जोडी चांदी की पाजेब (मु0अ0सं0- 820/23 धारा 457/380 भादवि थाना को0 कासगंज जनपद कासगंज से सम्बन्धित), 6.एक काले रंग का बैग कपड़ों सहित (मु0अ0सं0- 306/23 धारा 457/380 भादवि थाना मिरहची जनपद एटा से सम्बन्धित), 7.एक मास्टर चाबी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभिगणों का नाम पता–
1. शिवेन्द्र कुमार पुत्र रामभरोसे लाल
2. किशन कुमार पुत्र पातीराम
3. सचिन पुत्र हेमराज सिंह नि0गण ग्राम तिलसई कलाँ थाना को0 कासगंज जनपद कासगंज
बरामदगी का विवरण –
1.01 अवैध तमंचा, मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।(अभियुक्त शिवेंद के पास से बरामद)
2. 02 अवैध तमंचा, मय 04 जिंदा कारतूस 12 बोर।(क्रमशः अभियुक्त किशन से 01तमंचा, व 02 जिंदा कारतूस, एवं अभियुक्त सचिन से 01तमंचा, व 02 जिंदा कारतूस बरामद )
3. 01 मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना।
4. 04 सोने के लेडीज कंगन
5. 01 जोडी चांदी की पाजेब
(मु0अ0सं0- 820/23 धारा 457/380 भादवि थाना को0 कासगंज जनपद कासगंज से सम्बन्धित)
6.एक काले रंग का बैग कपड़ों सहित (मु0अ0सं0- 306/23 धारा 457/380 भादवि थाना मिरहची जनपद एटा से सम्बन्धित)
7.एक मास्टर चाबी