कालेज में चिकित्सा कैंप का आयोजन, 600 छात्राओं की जांच

कालेज में चिकित्सा कैंप का आयोजन, 600 छात्राओं की जांच
नेत्र, पेटदर्द, हिमोग्लोबिन की जांच कर दिया गया परामर्श
शामली। झिंझाना स्थित बलवती देवी कन्या इण्टर कॉलेज में चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 600 छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की गई। शुक्रवार को बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 छात्राओं के नेत्र, हिमोग्लोबेल, पेटदर्द, सिर दर्द आदि बीमारियों की जांच की गई। इस अवसर पर डा० नवीन कुमार, डा. एकांत कुमार, डा. छवि चैधरी, लैब टेक्नीशियन आदि ने जांच में अपना योगदान दिया। कैंप का संचालन विकास वर्मा ने किया। इस मौके पर अदीब, अनुराधा, प्रियांशी, अर्चना, नीलम, शिवनी, सेवाराम, ऊषा, स्वाती, दीपा, साक्षी आदि ने छात्राओं को जागरूक किया। शिविर में कालेज प्रबन्धक इन्द्रपाल सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। डायरेक्टर अंकित तोमर ने सभी छात्राओं को अपने शरीर को एक्टिव रखने और सही खान पान लेने पर जोर दिया।