कला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन अगले सप्ताह जारी किया जाएगा परिणाम, विजेता होंगे पुरस्कृत
जानकारी के अनुसार शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में पूर्व छात्र परिषद द्वारा कला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय सैनी व पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक रूपेश कुमार ने किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कला प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम का चित्र बनाकर रंगों से सजाना है वहीं दूसरी प्रतियोगिता भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने वाले प्रश्नों के उत्तर देने हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपनी भारतीय संस्कृति अपने महापुरुषों के विषय में जानकारी होना तथा तथा कला में भगवान राम का चित्र बनाकर उनके जैसा बनने की प्रेरणा लेना था। छात्र परिषद के जिला संयोजक रूपेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेना और उसकी अच्छी प्रकार से करना तथा अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा भाव रखना और संस्कृति का प्रचार प्रसार करना क्योंकि अपनी संस्कृति विश्व में सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से है और हम इसको जीवंत बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे ऐसा अपना मन में हो रखना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षिका नीरज, रिचा संगल, आशीष जैन, सुधीर कुमार, प्रवेश शर्मा, रामकुमार, शिवकुमार धीमान, प्रवेश कुमार भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।