फरियादियों की समस्याओं का मौके पर जाकर करें समाधानः डीएम

फरियादियों की समस्याओं का मौके पर जाकर करें समाधानः डीएम
अवैध कब्जों को तुरंत कब्जा मुक्त कराने के भी कडे निर्देश
कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएं

शामली। शनिवार को शहर कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने थाना समाधान दिवस का क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के भी कडे निर्देश दिए। इस दौरान कई फरियादियों ने डीएम व एसएसपी को अपनी पीडा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। दोनों ही अधिकारियों ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि आज ही पुलिस व राजस्व विभाग की टीम शिकायत की जांच पर कार्रवाई करेगी। डीएम व एसएसपी ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों की लेखपाल से जानकारी ली तथा राजस्व व पुलिस टीम को अवैध कब्जों को तुरंत कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कडे निर्देश दिए कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन समाधान कर दिया जाए अथवा प्रत्येक दशा में अगले दिन समाधान जरूर करें ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न काटने पडे। डीएम ने थाना समाधान दिवस के संबंध में थाना क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर वीशूराजा, सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भडाना, कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।