मिल में फिर आई तकनीकी खराबी, शहर में जाम

आए दिन की खराबी से जनजीवन भी हो रहा प्रभावित

मिल में फिर आई तकनीकी खराबी, शहर में जाम


शामली। शहर के अपर दोआब शुगर मिल में एक बार फिर तकनीकी खराबी के चलते काम ठप्प हो गया जिसके चलते शहर में गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी जिसके चलते यातायात भी प्रभावित रहा। जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा।
जानकारी के अनुसार शामली शुगर मिल में आए दिन खराबी आने से किसानों के साथ-साथ शहरवासी भी बुरी तरह हलकान हो गए है। जब से मिल का पेराई सत्र प्रारंभ हुआ है, तब से लेकर आज तक कई बार मिल में खराबी के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, वीवी इंटर कालेज रोड, सिटी बिजलीघर, सुभाष चौंक तक गन्नों के वाहनों की लाइन लगी रहती है जिसके चलते आम लोगों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता। वाहन चालक को भी परेशानियां उठानी पड़ती है, कई बार तो मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलैंस व अधिकारियों की गाड़ियां भी घंटों जाम में फंसी रहती है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बुधवार की रात भी मिल में अचानक तकनीकी खराबी आने से काम ठप्प हो गया। मिल गेट से लेकर वीवी इंटर रोड, सुभाष चौंक तक गन्नों के वाहन खडे रहे जिसके चलते लोग परेशान नजर आए। गन्नों के वाहनों के जाम के कारण दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। कई बार जाम से निजात दिलाने की मांग उठ चुकी है लेकिन मिल प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।