धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया एवं कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई।  जिलाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री के रूप में सुशोभित किया। उन्होंने देशी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृष्टि से भारत में विलय कराया वह बड़ी मिशाल है। उन्होंने एक भारत की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के लिए देश की संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि आप लोग अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करें तभी देश का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट के आयुध सहायक मनोज कुमार मिश्रा ने किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी  शैलेश कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने विकास भवन परिसर से युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग चित्रकूट के तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रीत सुंदरम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं पीआरडी जवान मौजूद रहे।

इसके बाद लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट द्वारा रन फॉर नेशन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर किया। रेस में भारी संख्या में खिलाड़ियों  ने भाग लिया। स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों स्टॉप जन गण मन जनों को शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात बालिकाओं का एक सद्भावना सरदार बल्लभ भाई पटेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेडियम की टीम विजेता तथा बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की टीम उपविजेता रही। बालकों का बालीबाल सद्भावना मैच भी आयोजित किया गया। जिसमें स्टेडियम की टीम विजेता व तेजीपुर की टीम उप विजेता रही। परिवहन विभाग से सहयोग के लिए अधिकारी उपस्थित हुए। इस मौके पर श्याम सुंदर, सतीश, शिबू, सोनाली, सपना, कशिश चैरसिया, अख्तर, अंगद सिंह, बाबूलाल, मोनू, रामबालक, कृष्ण, राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।