साहब, कार चालक के खिलाफ आज तक नहीं हुई कार्रवाई पैर में चोट लगने के कारण परिवार हुआ रोजी-रोटी को मोहताज

साहब, कार चालक के खिलाफ आज तक नहीं हुई कार्रवाई पैर में चोट लगने के कारण परिवार हुआ रोजी-रोटी को मोहताज


12 वर्षीय किशोर ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सुनाई अपनी पीडा
पुलिस ने किशोर को दिया आश्वासन, कार चालक पर होगी जल्द कार्रवाई

थानाभवन। दुर्घटना में घायल हुए किशोर ने शनिवार को थाने पहुंचकर फरार कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी। किशोर ने कहा कि दुर्घटना में उसके पैर में गंभीर चोट के कारण वह रोजी-रोटी का भी मोहताज हो गया है। पुलिस ने किशोर को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक 12 वर्षीय किशोर उमर थानाभवन थाने पहुंचा तथा बताया कि 10 नवम्बर को उनके मौहल्ले में एक बारात आयी हुई थी। बारात में शामिल होने आए एक स्विफ्ट कार चालक ने उसे उस समय टक्कर मार दी थी जब वह मौहल्ले में ही पॉपकार्न बेच रहा था जिसमें उसके पैरों में गंभीर चोट लग गयी थी। पीडित ने बताया कि जब परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए तो उसे पैर में फ्रेक्चर निकला जिसके बाद उसे पैर पर प्लास्टर चढाया गया है, और वह ठीक तरह से न तो चल पा रहा है और न ही अपना काम कर पा रहा है, वह घर में अकेला कमाने वाला है और काम पर न जाने पाने के कारण उसके भूखे मरने की नौबत आ गयी है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी गयी थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उमर ने बताया कि उसके पिताजी कई साल पहले घर छोडकर चले गए थे। उसकी चार बहन और दो भाई है, मां नौशाबा भी बीमारी के कारण एक अस्पताल में काफी समय से भर्ती है, उसका एक बडा भाई विकलांग है। इसलिए वही पापकार्न एवं अंडे की ठेली लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन कार चालक की लापरवाही ने उसे घर पर बैठा दिया। पीडित किशोर ने पुलिस से गुहार लगायी। पुलिस ने उमर को कार चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।