कोर्ट मैरिज करने वाले प्रेमी युगल ने डीएम से मांगी सुरक्षा

परिजनों से जताया जान का खतरा, कहा : डर से यहां वहां छिपते फिर रहे

कोर्ट मैरिज करने वाले प्रेमी युगल ने डीएम से मांगी सुरक्षा

शामली। गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अलीगढ के गांव पलसेडा निवासी एक युवती पारूल ने अपने प्रेमी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने शामली जनपद के गांव सहपत निवासी परीक्षित के साथ बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी व हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी एवं कोर्ट मैरिज की है। वे दोनों बालिग है तथा हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते हैं। वे एक कंपनी में 6 महीने से नौकरी कर रहे थे, इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। पारूल ने बताया कि उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं है और वे हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे उन्हें अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है और वे यहां वहां छिपते फिर रहे हैं। प्रेमी युगल ने डीएम से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।