सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई (ए0डी0एम0) ने किया राजीव जौहरी को सम्मानित।

सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई (ए0डी0एम0) ने किया राजीव जौहरी को सम्मानित।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। जिलाधिकारी एटा के सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक श्री राजीव जौहरी को सेवानिवृत्त होने पर भॉवभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में दोनों अपर जिलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तथा राजीव जौहरी के परिवारीजनों ने फूल मालाऐं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। दोनों ही अपर जिलाधिकारियों ने राजीव जौहरी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात रहे कि राजीव जौहरी प्रधान सहायक ने तीस साल तक अपनी सेवाऐं प्रदान की इनकी नियुक्ति 04.12.1993 में तहसील अलीगंज में हुई थी तथा 1996 में ट्रांसफर होकर एटा रिकार्ड रूम में आ गए थे। उसके बाद अपर जिलाधिकारी के पेशकार पद पर कार्यरत रहे तथा दिनांक 01.01.2020 में श्री जौहरी प्रोन्न्त होकर प्रधान सहायक बनें तथा 31.12 . 2023 को अपना कार्यकाल पूर्ण करके ससम्मान सेवानिवृत्त हो गए।  विदाई समारोह के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आयुष चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आलोक कुमार कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार, राम प्रकाश, ललित कुमार, मनोज दीक्षित, हरिनन्दन, राकेश कुमार सूचना विभाग सहित समस्त कर्मचारी तथा राजीव जौहरी के परिवारजन श्रीमती नीमा श्रीवास्तव, पीयूष जौहरी, सुशील सक्सैना, श्रीमती विजय सक्सैना (बेवी), श्रीमती रविश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, श्रीमती प्रेमलता सक्सेना, श्रीमती शालिनी, अमनदीप सक्सेना, देवेश कुमार, अशोक कुमार, विशाल एवं सोनम सक्सेना, शैलजा श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, नीरज सक्सैना, अनामिका सक्सेना, नीता सक्सेना, आकाश सक्सेना, प्रतिभा श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, अनामिका सक्सेना, नीता सक्सेना, आकाश सक्सेना, श्रीमती अंजलि सक्सेना, सुधीर सक्सेना (पत्रकार) सहित कई परिवारीजन उपस्थित थे।