आग मे झुलसी गाय की हुई मौत पीड़ित ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

आग मे झुलसी गाय की हुई मौत पीड़ित ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र  अंतर्गत उसे समय हड़कंप मच गया जब भूपखेड़ा मजरे कुर्री में सुबह आग लगने से स्थानीय गांव निवासी भीखा पुत्र मन्ना की गाय आग में झुलस कर मर गई। प्रार्थी ने संवाददाता को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव के रहने वाले खेलावन पुत्र घुरू हमारे बाड़े के पास लेटते है आरोप है कि उन्होंने ही वहां पर आग लगा दी, जिसमें हमारी एक गाय की जलकर मौत हो गई। साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि जब सुबह हम लोगों ने देखा तो हमने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस पीआरबी 1748 में कार्यवाही करते हुए हमें थाने बुलाया और हमने थाने में उक्त घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देते हुए खेलावन के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैl इस संबंध में थाना अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है उचित कार्यवाही की जाएगीl