जमानत कराने ले गए युवक को गुम करने का आरोप
कांधला। कस्बे के सलेमपुर मार्ग निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके पुत्र को गुम करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर अपने पुत्र की बरामदगी मांग की है। पुलिस ने पीड़ित महिला को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बृहस्पतिवार को कस्बे के सलेमपुर मार्ग निवासी महिला सजीला पत्नी इस्लाम ने बताया कि मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी हारून उसके पुत्र फारुख को 27 मार्च को अपने साथ अपने पुत्रों की जमानत के लिए जमानत करवाने के लिए ले गया था। आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी उसका पुत्र वापस नहीं लौटा। जबकि हारून अपने घर आ गया है जब पीड़ितों के द्वारा जानकारी की गई तो आरोपी के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पीड़ित महिला ने अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर अपने पुत्र की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।